एग्जाम टाइम में लगातार पढ़ाई करने से बच्चे बोर हो जाते हैं. कई बार पढ़ाई के टॉपिक बोझिल लगने लगते हैं. ऐसे में सिलेबस को लेकर किसी भी हाल में उदासीन न हों. जितना हो सके खुद को मोटिवेट करने की कोशिश करनी चाहिए. कुमकुम मैडम से जानिए एग्जाम टाइम में खुद को इंस्पायर करने के खास टिप्स.