अब से कुछ देर पहले ही बिहार की राजधानी पटना में राबड़ी देवी के घर के बाहर कार्यकर्ता हंगामा करने लगे. तेजस्वी यादव के सलाहकार और राज्यसभा सांसद संजय यादव के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इन्हीं संजय यादव को लेकर लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने दावा किया है कि सवाल पूछने पर उन्हें पीटा गया और भगाया गया. ये सब तब हो रहा है जब बिहार चुनाव में आरजेडी समेत महागठबंधन की बुरी तरह शिकस्त मिली है. इसी हार के बाद उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव एक एक दिन यूपी चुनाव से पहले का गिन रहे हैं. कह रहे हैं कि 423 दिन बाकी है. 403 सीट हैं, हर दिन मेहनत करेंगे.