इस वक्त आपको खबरदार करना है, यूपीए राज बनाम एनडीए राज के आर्थिक हालात पर सियासत के ब्लैक एंड व्हाइट से. अब से कुछ ही देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन संसद में यूपीए राज के दस साल के मुकाबले एनडीए राज के दस साल में आए आर्थिक मजबूती का पूरा हिसाब श्वेत पत्र से देने जा रही हैं तब बीजेपी सरकार के श्वेत पत्र से ठीक पहले आज सुबह कांग्रेस ने ब्लैक पेपर जारी किया है.