दो राज्यों में विधानसभा चुनाव और कई राज्यों में उपचुनाव के नतीजों का इंतजार शनिवार सुबह खत्म होगा. लेकिन उससे पहले उत्तर प्रदेश में नौ सीटों के उपचुनाव के परिणामों को लेकर सियासत खबरदार है. जहां समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव एक तरफ दावा करते हैं कि नौ की नौ सीटों पर जीत हासिल करेंगे, वहीं दूसरी तरफ ये भी कहते हैं वोट डालने से रोका गया है.