बंटेंगे तो कटेंगे का सियासी दायरा लगातार बढ़ रहा है. बीजेपी इस बयान को अलग अलग सांचे में ढालकर परोस रही है तो विपक्ष इसकी काट ढूंढने में परेशान है. योगी के बंटेगे तो कटेंगे वाले पोस्टर के जवाब में समाजवादी पार्टी ने जुड़ेंगे तो जितेंगे का नारा दे दिया. देखें खबरदार श्वेता सिंह के साथ.