देश के दो बच्चे प्रैक्टिस करते हुए जंग लगे हुए सिस्टम की लापरवाही के कारण मार दिए जाएं. जब वो चिराग बुझा दिए जाएं जो देश का नाम रोशन करने के लिए पसीना बहाते हैं. तो जरूरी है कि खबरदार किया जाए. क्योंकि हरियाणा में दो युवा खिलाड़ियों की मौत हो गई. क्यों हो गई....क्योंकि मेडल जीतने पर वाहवाही बंटोरने वाले मंत्री, सरकारी व्यवस्था हरियाणा में देश के लिए खेलने का सपना संजोते युवाओं को मौत का बास्केटबॉल कोर्ट दे रही है.