अब भारत के कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत में 48 घंटे से भी कम समय बचा है. ऐसे में वैक्सीन से जुड़ी जानकारियां बहुत ज़रूरी और बहुत कीमती हो गई हैं. आपको खबरदार रहना होगा और इसका पूरा इंतज़ाम हमने कर लिया है. आपके राज्य में वैक्सीन की कितनी डोज़ पहुंच गई है? आपको वैक्सीन फ्री लगेगी या पैसे लगेंगे? फ्री वैक्सीन की घोषणा करने वाले राज्य कौन से हैं..? इस लिस्ट में आपके राज्य का नाम है या नहीं? ये सारी जानकारियां आपको विस्तार से ख़बरदार में मिलेंगी.