पिछले 11 दिन से योगी आदित्यनाथ सीएम के तौर पर अपने सख्त तेवर से साफ संकेत दे रहे हैं कि वो यूपी के सिस्टम को बदलने के मजबूत इरादे के साथ देश के सबसे बड़े राज्य को चलाने वाले हैं. जिसमें वो अपनी उस इमेज को पीछे छोड़कर 22 करोड़ यूपी की जनता की बात कर रहे हैं. जिस इमेज में उनके विरोधी अब भी उन्हें कैद देखना चाहते हैं.