'ख़बरदार' में आतंकवाद पर देश के समाज और सिस्टम को जगाने वाला विश्लेषण और आतंक की ब्रिगेड में यूपी के लड़कों के शामिल होने की खबर पेश है. देखिए आतंकवाद के खिलाफ कैसे परिवार, समाज और सिस्टम सभी किसी लंबी नींद में दिख रहे हैं.
आतंकी सैफुल्ला को 11 घंटे के लंबे एनकाउंटर के बाद लखनऊ में यूपी एटीएस ने मार गिराया. सैफुल्ला कानपुर का रहने वाला था, लेकिन पिछले करीब तीन महीने से किराए पर लखनऊ में रह रहा था.