महाराष्ट्र में कगंना बनाम शिवसेना की लड़ाई पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं. आज हम महाराष्ट्र की उद्धव सरकार से अभिनेत्री कंगना रनौत की जंग का आज का एपिसोड दिखाएंगे. कंगना आज राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने गई थीं. हम कंगना के इस तेवर का विश्लेषण करने वाले हैं. आम तौर पर जब किसी राज्य में सरकार से विपक्ष की तनातनी होती है तो मामला राजभवन की चौखट तक पहुंचता है. ऐसे में क्या कंगना क्या महाराष्ट्र में विपक्ष की नेता जैसे अंदाज दिखा रही हैं? देखिए खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.