भारत में कोरोना की तीसरी लहर इस समय टॉप स्पीड पर है और ये रफ्तार संक्रमण की सुनामी लेकर आई है. एक दिन में करीब 2 लाख नए केस आ जाएं तो चिंता तो बढ़ ही जाती है. घर से बाहर निकलने वाले बहुत से लोग इस समय यही सोच रहे हैं कि बस किसी तरह संक्रमण से बच जाएं और ये लहर पार हो जाए. पिछले 2 हफ्तों में संक्रमण 1 प्रतिशत से 11 प्रतिशत तक पहुंच गया है. देश में इस समय तमाम आशंकाएं ट्रेंड कर रही हैं. इस सबके बीच आपके लिए खबरदार रहने का समय है. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर और इसके मैनेजमेंट पर देखिए खबरदार का ये एपिसोड.
India is now registering around two lakh corona cases in a day. In the last 2 weeks, the infection rate has reached from 1 per cent to 11 per cent in the country. In this episode of Khabardar, we will do an analysis of the Covid-19 third wave and its management by the government. Watch.