जिस ईरान को दुनिया एक सख्त और मजबूत सिस्टम के तौर पर देखती रही आज वही ईरान अंदर से हिलता हुआ दिखाई दे रहा है एक तरफ महंगाई और बेरोजगारी से टूटती जनता, दूसरी तरह सत्ता बचाने में जुटी हुकूमत और इन सब के भीच अमेरिका की खुली चेतावनी, जो इस आग में घी डालने का काम कर रही है. ईरान की सड़कों पर हुए विरोध प्रदर्शन और अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव की पूरी कहानी.