भारत और चीन... दो पड़ोसी, दो सभ्यताएं, दो महाशक्तियां और हजारों साल पुराना रिश्ता, जिसमें संस्कृति की साझेदारी है तो मतभेदों की कुछ कड़वी यादें भी हैं. इन दो देशों के रिश्ते कभी नीम-नीम, कभी शहद-शहद जैसी हैं. देखें भारत चीन रिश्तों की 'कहानी'.