गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के बंगाल दौरे पर हैं. आज उनके बंगाल दौरे का दूसरा दिन है. अमित शाह ने आज बीरभूम में रोड शो किया. रोड शो में भारी संख्या में लोग पहुंचे. रोड शो के बाद अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और जमकर ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा. अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. उन्होंने यह भी कहा कि टीएमसी शासन में लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने कहा कि बीजेपी 200 से ज्यादा सीटें हासिल करेगी. अमित शाह ने दावा किया कि अगर नरेंद्र मोदी को पश्चिम बंगाल में मौका मिला तो पांच साल में सोनार बांग्ला बनाएंगे. देखें हल्ला बोल.