संसद के शीत सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच आर-पार की लड़ाई का नया मुद्दा है 'SIR'. चुनाव आयोग 12 राज्यों में शुद्ध मतदाता सूची बनाने के दावे के साथ गहन वोटर पुनरीक्षण यानी SIR की प्रक्रिया चला रहा है. इससे पहले बिहार में विपक्ष के विरोध के बावजूद सफलतापूर्वक SIR हुआ. बिहार में विपक्ष के विरोध का सबसे बड़ा तर्क था कि मतदाताओं के नाम काटे जा रहे तो मौजूदा 12 राज्यों के SIR में काम के दबाव का आरोप लगाकर BLO की मौत को तूल दे दिया गया है. वैसे तो 12 राज्यों की SIR प्रक्रिया भी सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर है, लेकिन सवाल ये है कि क्या 'SIR' पर इस हंगामे से चुनाव आयोग पर दबाव डालने की कोशिश की जा रही?