पूर्व कानून, विदेश मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के नैनीताल के घर में आगज़नी और तोड़ फोड़ हुई है. सलमान खुर्शीद ने फेसबुक पर कुछ तस्वीरे भी जारी करते हुए कहा कि यह हिंदुइज़्म नहीं हो सकता. उन्होंने लिखा कि उनका विचार तो इस तरह के लोगो के लिए अपने घर का दरवाज़ा खोलना था जिन्होंने अपने काम का सबूत छोड़ा है. दरअसल, सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व को आतंकी संगठनों की कतार में खड़ा कर दिया है जिसके बाद हिंदू संगठन लगातार नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इस घटना पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर की भी प्रतिक्रिया आई है. इसी मुद्दे पर देखिए हल्ला बोल की ये बहस.
Congress leader Salman Khurshid's Nainital house has been vandalized over the controversy on his views in the recently launched book. Salman Khurshid also shared some pictures on Facebook saying that this cannot be Hinduism. Watch this episode of Halla Bol.