नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में स्टेज से प्रधानमंत्री ने गमछा लहराकर बिहार के ठेठ संस्कार के साथ खुद के जुड़ाव का एक बड़ा राजनीतिक स्टेटमेंट दिया. NDA की बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री ने कहा था कि बिहार ने गर्दा उड़ा दिया. सवाल ये है कि बिहार के अंदाज में खुद को ढालकर प्रधानमंत्री मोदी किस राजनीति का इशारा कर रहे हैं? क्या बिहार समेत समूचे उत्तर भारत में राजनीति का परमानेंट टैक्टोनिक शिफ्ट हो चुका है?