आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना 75वां जन्मदिन मनाया, जिस अवसर पर उन्हें देश-विदेश से शुभकामनाएं प्राप्त हुईं. उन्होंने मध्य प्रदेश के धार से 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार मिशन' का शुभारंभ किया. धार में प्रधानमंत्री ने महिलाओं के लिए सरकार की प्राथमिकताओं और 'ऑपरेशन सिंदूर' के गौरव की बात कही. उन्होंने 'नया भारत' की बात करते हुए कहा कि यह किसी की परमाणु धमकियों से नहीं डरता और घर में घुसकर मारता है.