चुनाव में मतदान के तीन दौर हो चुके, कल चौथे चरण की वोटिंग है. बीजेपी एक ओर 400 पार की बात कर रही है तो विपक्ष बीजेपी के दावे पर सवाल खड़े कर रहा है. सवाल है कि चौथे दौर के मतदान में किस गठबंधन को मिलेगी बढ़त? एनडीए का रहेगा दबदबा या इंडिया गठबंधन होगा मजबूत? देखें हल्ला बोल.