उत्तराखंड के धराली गांव में 5 अगस्त 2025 को दोपहर 1:30 बजे बादल फटने के बाद खीरगंगा नदी में अचानक आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई. लगातार दस मिनट तक हुई बारिश के कारण जानलेवा सैलाब आया, जिसमें मलबा भी बड़ी मात्रा में था. इस घटना में चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 40 से 75 लोग लापता बताए जा रहे हैं.