राहुल गांधी और अमित शाह के बीच एक बड़ा राजनीतिक टकराव सामने आया है. राहुल गांधी ने कर्नाटक के आलंद और महाराष्ट्र के राजुरा में व्यवस्थित रूप से वोटर लिस्ट से नाम हटाने और जोड़ने का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि उनके पास चुनाव आयोग के भीतर से मिले सबूत हैं, हालांकि चुनाव आयोग ने इन आरोपों को तथ्यहीन बताया है.