मध्य प्रदेश में पुलिस का बर्बर चेहरा सामने आया है. दलित किसान का पूरा परिवार गिड़गिड़ाता रहा लेकिन पुलिस को कुछ नहीं सुनाई दिया. किसान के फसल JCB से रौंद दिए गए और परिवार पर लाठियां बरसाई गईं. गुना की इस घटना पर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा तो बहुजन समाज पार्टी ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों से सवाल पूछ लिए. हल्ला बोल में आज चर्चा करेंगे मध्य प्रदेश में पुलिस की बर्बरता की.