राहुल गांधी की विदेश यात्राओं और सुरक्षा प्रोटोकॉल के कथित उल्लंघन पर एक बड़ी बहस छिड़ गई है. सीआरपीएफ ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर सुरक्षा प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप लगाया है और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में राहुल गांधी की बिना बताए की गई विदेश यात्राओं का जिक्र है. ज़ी प्लस एएसएल सुरक्षा प्राप्त होने के कारण राहुल गांधी को अपनी विदेश यात्रा का ब्योरा 15 दिन पहले देना आवश्यक है.