आज देश मकर संक्रांति, पोंगल, और माघ बिहू का त्योहार मना रहा है. इन त्योहारों का हमारी संस्कृति और समाज में जितना गहर असर है, सियासत की नब्ज उसे समझ रही है. तो आज हम हल्ला बोल में ये सवाल उठा रहे हैं कि क्या संक्रांति से 2026 की चुनावी क्रांति शुरू हो गई है? दरअसल, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोंगल मनाने केंद्रीय मंत्री एल मुुरुगन के घर पहुंचे और तमिलनाडु के इस उत्सव को ग्लोबल फेस्टिवल कहा. तो उधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अहमदाबाद से पतंगबाजी की तस्वीरें आई हैं.