गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर उनकी विरासत का उत्सव जारी है. इसी के तहत आज करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक नेशनल यूनिटी मार्च की शुरूआत हुई है. सीएम भूपेंद्र पटेल ने हरी झंडी दिखाकर इस पदयात्रा को रवाना किया. ये यात्रा 152 किलोमीटर की दूरी तय करके स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक पहुंचेगी. जिसके जरिये राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया जाएगा.