गुजरात में फैक्ट्रियों में आग लगना और मजदूरों की मौत हो जाना आम सी बात हो गई है. प्रशासन और सरकार इन घटनाओं से कोई सबक नहीं ले रही. तजा मामला भरूच का है, जहां संघवी ऑर्गेनिक्स फैक्ट्री जलकर खाक हो गई. वहीं मेहसाणा में भी सल्फर प्लांट में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई. देखें गुजरात आजतक.