नीट पेपर लीक को लेकर सुप्राीम कोर्ट ने शुक्रवार को बड़ा फैसला सुनाते दोबारा परीक्षा की मांग खारिज कर दी. अदालत ने कहा कि सिर्फ पटना-हजारीबाग तक पेपर लीक का असर था, ये सिस्टेमेटिक ब्रीच नहीं था. देखें 'एक और एक ग्यारह'.