झारखंड में ED ने बड़े पैमाने पर नकदी बरामद की. यह बरामदगी मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर से हुई है और इसमें करीब 30 करोड़ रुपये का कैश निला है. अब सवाल उठ रहे हैं कि यह नकदी किसकी है, मंत्री जी की है, निजी सचिव की है या नौकर की? देखें 'एक और एक ग्यारह'.