सावन का महीना और मंगलवार का दिन... ये शुभ संयोग समर्पित है आदि शक्ति मां काली को... मां काली के दरबार में अर्जी देने वालों की हर मर्जी पूरी होती है. आज के दिन मां काली का ध्यान और उपासना करने से सभी कष्टों और भय का नाश हो जाता है. आज हम आपको मां काली की उपासना का महत्व और नियम बताएंगे. साथ ही हम आपको ये भी समझाएंगे कि मां काली का ध्यान और पूजन करने से क्या फल प्राप्त होते हैं. तो चलिए आदि शक्ति मां भवानी के दरबार में अर्जी लगाने चलते हैं.