सदी का सबसे बड़ा ग्रहण 27 जुलाई को लग रहा है और इसी दिन है गुरू पूर्णिमा. अब सवाल ये कि क्या ग्रहण में गुरूपर्णिमा मना सकते हैं और अगर हां... तो फिर कैसे... आज हम आपको बताएंगे कि गुरू पूर्णिमा और चंद्रग्रहण के साथ पड़ने से आप इसका लाभ कैसे उटा सकते हैं. जानेंगे कि किन उपायों को आजमाकर आप अपनी समस्याओं को दूर कर सकते हैं. आपको गुरू पूर्णिमा और चंद्रग्रहण के इस अद्भुत संयोंग के बारे में बताएंगे.