कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार चुनाव से ठीक पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनावी व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने 'एच-फाइल्स' का हवाला देते हुए बीजेपी और चुनाव आयोग पर हरियाणा में सरकार चुराने का दावा किया, जिसमें 25 लाख फर्जी वोटों के जरिए कांग्रेस की जीत को हार में बदलने की बात कही गई. राहुल गांधी ने फर्जी पते और डुप्लीकेट वोटर कार्ड जैसे सबूत पेश करने का दावा किया, जबकि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इन आरोपों को निराधार बताया.