आज हम दस्तक देंगे राजस्थान, गुजरात और उत्तर प्रदेश में हर घर नल से जल के नाम पर चल रहे खुल्लम खुल्ला खिलवाड़ पर. ऑपरेशन जिदंगी में हम आप- को सरकारी दावों की पोल खोलने वाली पड़ताल दिखाएंगे. राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घर-घर नल तो लग गए लेकिन सालों बाद भी जल नहीं आया, यानी सिर्फ कागजों में हर घर नल से जल पहुंच गया. वहीं गुजरात में जल जीवन मिशन की आड़ में घपटे-घोटाले का खेल चल रहा है. देखें दस्तक.