आज अमित शाह ने इस दावे की दस्तक दी है कि पांच चरण में बीजेपी 310 सीट पर कमल खिला चुकी है. अमित शाह के मुताबिक अब अंतिम दो चरण की 115 सीटों पर जब मतदान होगा तो जनता 400 पार पहुंचा देगी. आज ही अखिलेश यादव ने फिर से दावा किया कि 143 सीट के लिए बीजेपी तरस जाएगी.