विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की जान चली गई, कल सुबह 11 बजे बारामती में अजित पवार का अंतिम संस्कार किया जाएगा. सवाल ये है कि न विजिविलिटी कम, न पायलटों का अनुभव कम, और शुरुआती जांच में विमान में कोई खामी नहीं, फिर वो हादसा कैसे हुआ? फिर उन आखिरी 30 सेकेंड्स में क्या हुआ, जब विमान की क्रैश लैंडिंग हो गई? निजी चार्टर प्लेन कंपनी VSR वेंचर्स के इस विमान हादसे पर जहां अभी संभावनाओं को समझने की कोशिशें हो रही है. लेकिन इस हादसे को लेकर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग कर दी है. उन्होंने दावा किया कि अजित पवार, NDA का साथ छोड़ने वाले थे. अखिलेश यादव ने भी ममता की मांग का समर्थन किया है, सवाल है कि क्या ये सिर्फ हादसा है, या फिर राजनीति की आशंकाओं में कोई दम है? आखिर अजित पवार का विमान क्यों सेफ लैंड नहीं कर सका?