प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'आयुष्मान भारत योजना' के जरिए गरीबों को पांच लाख तक मुफ्त इलाज की गारंटी दी. लेकिन निजी अस्पतालों की मनमर्जी के सामने गरीबों की उम्मीदें हर दिन दम तोड़ रही है. न कोई सुनने वाला है और न कोई निजी अस्पतालों पर शिकंजा सकने वाला. आजतक के खुफिया कैमरे में निजी अस्पतालों के खेल में फेल हो रही आयुष्मान योजना का सनसनीखेज सच कैद है. देखें 10 तक.