बिहार में NDA की धमाकेदार जीत ने महागठबंधन की सियासी जमीन हिला दी है. NDA का आत्मविश्वास बढ़ा है और अब पूरा फोकस अगले चुनावी साल पर है. पीएम मोदी ने रुख साफ कर दिया. बंगाल उनका अगला लक्ष्य है. बिहार की लहर को बंगाल तक ले जाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. अगले साल पांच राज्यों में चुनाव होने हैं. बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी. पांचों राज्यों की राजनीति अलग, समीकरण अलग, लेकिन दांव बड़ा है.