सर्वोच्च न्यायालय ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 पर एक महत्वपूर्ण अंतरिम फैसला सुनाया है, जिसमें कानून की संवैधानिकता को बरकरार रखते हुए कुछ विवादास्पद धाराओं पर रोक लगा दी गई है. न्यायालय ने पूरे कानून को रद्द करने की याचिका खारिज कर दी, लेकिन धारा 3(R) के उस प्रावधान पर रोक लगा दी, जिसमें वक्फ बनाने के लिए 5 साल तक 'प्रैक्टिसिंग मुस्लिम' होने की शर्त थी.