प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन का काउंटडाउन शुरू हो गया. शाम 6 बजे प्रधानमंत्री मोदी देश को संबोधित करेंगे. कोरोना काल में प्रधानमंत्री बार-बार देश की जनता के सामने आ कर देश से संवाद करते रहे हैं. आज दोपहर उन्होंने खुद ये ऐलान किया कि वो एक बार फिर देश को संबोधित करने वाले हैं. जाहिर तौर पर पूरे देश की नजर इस पर है कि आज प्रधानमंत्री क्या बोलेंगे? क्या वो कोरोना वैक्सीन लगाने के प्लान पर कोई ऐलान करने वाले हैं? कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन जरूरी है. अभी बिहार के चुनावों में सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन की तस्वीरें आई है. हो सकता है कि प्रधानमंत्री इसे लेकर जनता को सावधान करें. वैसे प्रधानमंत्री क्या बोलेंगे इसका खुलासा तो 1 घंटे बाद ही होगा. क्या कोई नया मसला वो देश के सामने रखने वाले हैं, ये सवाल भी है? अर्थव्यवस्था में मंदी से लेकर चीन से तनाव का मसला भी सबके सामने हैं. इसीलिए दंगल में इस पर बात करें कि प्रधानमंत्री क्या बोलेंगे, लेकिन उसके पहले ये रिपोर्ट देख लीजिए. देखिए खास शो, दंगल, रोहित सरदाना के साथ.