इस साल तीन महीने बाद देश के दो पूर्वी राज्यों में चुनाव हैं. असम और पश्चिम बंगाल की चुनावी राजनीति में आबादी असंतुलन का सवाल बार-बार उठाया जा रहा है. कभी एसआईआर के बहाने, कभी घुसपैठ के बहाने तो कभी मुसलमानों के प्रजनन दर के बहाने. बीजेपी के नेताओं से लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से आबादी असंतुलन का सवाल बार बार उठाया जाता रहा है. ऐसे में सवाल ये कि क्या असम में आबादी संतुलन की फिक्र या राजनीति? देखें दंगल.