पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की अंत्येष्टि शनिवार को होगी और उनकी अंतिम यात्रा कल सुबह साढ़े 9 बजे दिल्ली के कांग्रेस दफ्तर से शुरू होगी. अभी उनका पार्थिव शरीर उनके आवास 3 मोतीलाल नेहरू रोड पर रखा गया है जहां आज लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकते हैं, कल सुबह 8 बजे उनका पार्थिव शरीर AICC हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा और कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें सुबह साढ़े 8 बजे से साढ़े नौ बजे तक श्रद्धासुमन अर्पित कर सकेंगे. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस के बड़े नेताओं ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए. कल सुबह साढ़े 9 बजे कांग्रेस दफ्तर से उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी.