शुक्रवार 3 जून को कानपुर की सड़कों पर जो उपद्रव हुआ, जो पथराव हुए और जो आगजनी हुई. इस साजिश की परतों का एक-एक करके खुलासा होता जा रहा है. पुलिस ने अब तक चार एफआईआर दर्ज की है और 38 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. उपद्रव की जांच कर रही एजेंसियों को अब तक जो बड़े सुराग मिले हैं उसमें जांच की दिशा सोची समझी साजिश के तहत किये गए उपद्रव की ओर जा रही है. पीएफआई का लिंक सामने आया है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के नेता का लिंक सामने आया है. पेट्रोल पंप से बोतलों में पेट्रोल लाकर आगजनी का खुलासा हुआ है. देखें दंगल.
On June 3 riots took place on the streets of Kanpur, which led to stone pelting and arson. The layers of this conspiracy are being revealed one by one. PFI link has been revealed, and Asaduddin Owaisi's party AIMIM connection has also been found with the conspiracy. Watch Dangal.