उत्तर प्रदेश के बरेली में जुमे की नमाज़ के बाद 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर को लेकर एक बड़ा प्रदर्शन हुआ. मौलाना तौकीर रज़ा ने पहले इस प्रदर्शन का आह्वान किया था, जिसे बाद में रद्द करने की सूचना दी गई, लेकिन फिर उन्होंने एक वीडियो जारी कर शांतिपूर्ण प्रदर्शन की बात कही. बिना अनुमति के इस्लामिया मैदान में भीड़ इकट्ठा हुई और बैरिकेडिंग तोड़कर शहर के अन्य इलाकों में जाने लगी, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस का कहना है कि भीड़ ने पथराव भी किया.