दिल्ली की हवा में प्रदूषण के साथ-साथ सियासत भी घूल गई है. यहां अब सिर्फ चर्चा चुनाव की हो रही है. BJP AAP से CM आवास, पूर्वांचली के खिलाफ केजरीवाल के बयान, घुसपैठियों के वोटर और झुग्गी बस्तियों की बदहाली पर सवाल पूछ रही है. तो वहीं केजरीवाल इन मुद्दे को दूसरा रंग देकर BJP पर सवाल उठा रहे हैं. देखें दंगल.