बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले, मोकामा हत्याकांड में जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी ने राज्य की राजनीति में भूचाल ला दिया है. इस घटना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच आरोप-प्रत्यारोप को और तेज कर दिया है. जहां जेडीयू इसे 'कानून का राज' बता रही है, वहीं विपक्ष इसे चुनावी दिखावा और 'जंगलराज' करार दे रहा है, साथ ही बाहुबली नेताओं को टिकट देने पर सवाल उठा रहा है.