बॉलीवुड में नेपोटिज्म यानी भाई-भतीजावाद सुर्खियों में है. कंगना रनौत समेत कई बड़े एक्टर्स ने भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने के आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि मुंबई में ना सिर्फ उनसे बॉलीवुड के प्रति वफादारी के सबूत मांगे जाते हैं और किसी भी मुद्दे पर आवाज उठाई जाए तो उनका विरोध होता है. उन्हें बाहरी बता दिया जाता है. इस बीच यूपी में फिल्म सिटी बनाने का एलान हुआ तो सवाल उठे कि इससे क्या अंतर आएगा? क्या इससे यूपी हिंदी ही नहीं बल्कि देश-विदेश की दूसरी भाषाओं के फिल्म निर्माण का बड़ा हब बनकर उभर सकता है. या फिर इसे सिर्फ मुंबई के वर्चस्व और एकाधिकार को तोड़ने वाला फैसला माना जाए या फिर इसे हिंदी फिल्म उद्योग के लिए एक क्रांति के तौर पर देखा जाए. दंगल में बड़ी बहस आज इसी पर. देखिए दंगल, चित्रा त्रिपाठी के साथ.