चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे क्या है कार्तिक मास की महिमा के बारे में. कार्तिक मास हिन्दू धर्म में अत्यधिक पवित्र महीना माना जाता है. यह चातुर्मास का अंतिम मास है, इसी माह से देव तत्व मजबूत होता है. इस महीने में धन और धर्म दोनों से सम्बंधित प्रयोग किये जाते हैं. इसी महीने में तुलसी का रोपण और विवाह सर्वोत्तम होता है- इस महीने में दीपदान और दान करने से अक्षय शुभ फल की प्राप्ति होती है. इस बार कार्तिक का महीना 06 अक्टूबर से 04 नवम्बर तक रहेगा.