जहां कोई रंग नहीं होता वहां अंधेरा होता है और उसे काला कहते हैं. काला रंग अंधकार का प्रतीक होता है. जीवन में जितने भी रंग हैं वो अलग-अलग भावनाओं को बताते हैं. राशि के अनुसार जानिए काला रंग आपके जीवन को कैसे प्रभावित करता है. साथ ही जानिए अपना गुडलक.