राहुल गांधी के वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तीखी प्रतिक्रिया दी है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए राहुल गांधी से सात दिनों के भीतर हलफनामा दाखिल करने या देश से माफी मांगने को कहा है. इस राजनीतिक टकराव के बीच, कांग्रेस और विपक्षी दल चुनाव आयोग के जवाब पर सवाल उठा रहे हैं और मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर भी चर्चा हो रही है.