असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी दिल्ली के दंगों के आरोपी शाहरुख पठान को चुनाव में उतार सकती है। जेल में बंद शाहरुख पठान के घर पर जाकर पिछले दिनों AIMIM के एक डेलिगेशन ने परिवार से मुलाकात की. AIMIM के दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने इस मुलाकात को लेकर एक्स पर लिखा है कि वो शाहरुख पठान के परिवार से मिले. देखें ब्लैक एंड व्हाइट सुधीर चौधरी के साथ.