सोनभद्र में बुधवार को जमीन विवाद पर 10 लोगों की हत्या कर दी गई. आज इसपर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि हम कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन ये 1955 के भ्रष्टाचार का मामला है क्योंकि तब 90 बीघा जमीन को एक सोसायटी के नाम किया गया था. फिर 1989 में जमीन एक व्यक्ति के नाम पर हुई और 2017 में आऱोपी प्रधान के नाम. उधर सोनभद्र कांड पर सियासत भी शुरू हो गई है, कांग्रेस महासचिव ने आज वहां जाने की कोशिश की लेकिन रोक दी गईं। वहां जाने की कोशिश करने वाले समाजवादी पार्टी प्रतिनिधिमंडल को भी इजाजत नहीं मिली. इसी मुद्दे पर दर्शकों ने रोहित सरदाना से रखी अपनी राय और पूछे सवाल.